भारतीय मूल के प्रणव शिवकुमार की बराक ओबामा द्वारा सराहना-(23-OCT-2015) C.A

| Friday, October 23, 2015
भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र प्रणव शिवकुमार 19 अक्टूबर 2015 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आयोजित व्हाइट हाउस एस्ट्रोनॉमी नाइट में शामिल हुए. यहां बराक ओबामा ने उनकी सराहना की तथा उन्हें बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अंतरिक्ष विज्ञान के शौकीन 15 वर्षीय भारतीय मूल के इस छात्र की सराहना की क्योंकि प्रणव गूगल साइंस फेयर में दो बार ‘ग्लोबल फाइनलिस्ट’ बनने वाले पहले व्यक्ति हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “कई वर्षों तक प्रणव के माता-पिता प्रत्येक शनिवार सुबह एक घंटे तक उसे एस्ट्रोफिजीक्स की एक प्रयोगशाला में ‘आस्क-ए-साइंटिस्ट’ (वैज्ञानिक से पूछें) कक्षा के लिए ले जाते थे. ज्यादा समय नहीं गुजरा, कि वह वहां एक महत्वपूर्ण अध्ययन (ग्रेविटेशनल लेस्सन ऑफ क्वासर्स) के लिए अध्ययनकर्ताओं के साथ जुड़ गया. इस उम्र में मैं तो यह नहीं सोच रहा था.”

0 comments:

Post a Comment