करेंट अफेयर्स इंटरैकटिव क्विज: 9 अक्टूबर 2015

| Friday, October 9, 2015
iastyyari.blogspot.com अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इससे पाठकों को प्रतिदिन करेंट अफेयर से सम्बंधित प्रश्नों के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त होगी.
प्रश्न-1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की अध्य2क्षता में केन्द्री य मंत्रिमंडल ने समुद्र पर आधारित अर्थव्यtवस्थाo (ब्लू अर्थव्यदवस्थाद) के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ प्रोटोकाल हेतु 7 अक्टूबर 2015 को पूर्व-व्या पी स्वीकृति दी? 
a) ब्राजील 
b) सेशल्स 
c) क्यूबा 
d) फ्रांस 

प्रश्न-2. भारतीय साइकिलिस्ट देबोरा ने ताइवान कप ट्रैक अंतरराष्ट्रीय क्लासिक टूर्नामेंट में कुल कितने पदक जीते? 
a) पांच 
b) चार 
c) तीन 
d) सात
 
प्रश्न-3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस विभाग के कर्मचारियों के लिए उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दी? 
a) रेल 
b) जहाजरानी 
c) विमानन 
d) इनमें से कोई नहीं
 
प्रश्न-4. रूस के किस खिलाड़ी ने 5 अक्टूबर 2015 को फिडे विश्व शतरंज कप 2015 जीता? 
a) सर्जेई कर्जेकिन 
b) रोजोस्की मेंज 
c) पीटर स्विदलर 
d) कार्लसन ग्रेव
 
प्रश्न-5. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसयू) के तहत तीन नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी दे दी है.यह संस्थान निम्न में से किस स्थान पर नहीं स्थापित किए जाएंगे. 
a) पश्चिम बंगाल 
b) उत्तर प्रदेश 
c) महाराष्ट्र 
d) आंध्रप्रदेश
 
प्रश्न-6. विश्व स्तर पर 8 अक्टूबर को ‘विश्व दृष्टि दिवस’ मनाया गया, वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का क्या विषय था?
a) आई फोर अस 
b) आई ऑन यू 
c) आई केयर फॉर ऑल 
d) आई ऑन एस 

प्रश्न-7. चीन में 7 अक्टूबर 2015 को निम्न लिखित में से कौन सा तूफ़ान आया था ? 
a) लैला 
b) मुजिगी 
c) साइक्लोन जेड 
d) हरिकेन 

प्रश्न-8. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 7 अक्टूबर 2015 को कैदियों की स्थिति में सुधार करने के लिए अपने मानक न्यूनतम नियमों में संशोधन करके इसका नाम क्या रखने की घोषणा की है ? 
a) मार्टिन लूथर रूल 
b) ओमाबा रूल 
c) नेल्सन मंडेला रूल 
d) एस सी बोस रूल 

प्रश्न-9. 8 अक्टूबर 2015 को वायु सेना दिवस ने कितने वर्ष पूरे किये ?
a) 81
b) 82
c) 83
d) 84

प्रश्न-10. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने 7 अक्टूबर 2015 को दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु दूसरे राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहनों पर कौन सा शुल्क लगाने का निर्देश दिया है ?
a) रोड टैक्स
b) सुविधा शुल्क
c) पर्यावरण शुल्क
d) भागीदारी शुल्क

प्रश्न-11. किस बीमारी के इलाज हेतु अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अक्टूबर 2015 के पहले सप्ताह में दवा की सफलता को मंजूरी प्रदान की ?
a) कैंसर
b) डायबिटिज़
c) हार्ट अटैक
d) न्युमोनिया

प्रश्न-12. सीसीईए ने 7 अक्टूबर 2015 को किस पूर्ववर्ती एकीकृत जल-संभर प्रबंधन कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की ?
a) जल संचयन
b) नीरांचल
c) जलाभिषेक
d) नीरांजली

प्रश्न-13. सीएसआर के तहत कंपनियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बनाई गई एक उच्चस्तरीय समिति ने अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को 7 अक्टूबर 2015 को सौपीं दी. इसमें सुझाव में सीएसआर पर होने वाले खर्च का कुल कितना हिस्सा प्रशासनिक मदों पर खर्च करने का सुझाव दिया गया है? 
a) 10 प्रतिशत 
b) 20 प्रतिशत 
c) 30 प्रतिशत 
d) 50 प्रतिशत 

प्रश्न-14. आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 7 अक्टूबर 2015 को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर निम्न में से किस बंदरगाह में स्थित ईस्ट क्वे  (ईक्यू) के यंत्रीकरण की परियोजना को अपनी स्वीकृति प्रदान की? 
a) पारादीप बंदरगाह 
b) काराकोरम बंदरगाह 
c) पोर्ट ब्लेयर बंदरगाह 
d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

प्रश्न-15. ‘फीफा’ के अध्यक्ष सेप ब्लेटर को फीफा की आचार समिति ने 7 अक्टूबर 2015 को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया. फीफा निम्न में से क्या है? 
a) क्रिकेट की अंतराष्ट्रीय संस्था 
b) शतरंज की अंतराष्ट्रीय संस्था 
c) टेनिस की अंतराष्ट्रीय संस्था 
d) फुटबॉल की अंतराष्ट्रीय संस्था 

उत्तर- 1-b 2-a 3-a 4-a 5-b 6-c 7-b 8-c 9-c 10-c 11-a 12-b 13-a 14-a 15-d

0 comments:

Post a Comment