युवा मामले और खेल मंत्रालय ने अखिल भारतीय खेल परिषद का गठन किया-(23-OCT-2015) C.A

| Friday, October 23, 2015
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने देश में खेल और खेलों के विकास से संबंधित मामलों पर मंत्रालय को सलाह देने के लिए प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में 19 अक्टूबर 2015 को अखिल भारतीय खेल परिषद का गठन किया.
अखिल भारतीय खेल परिषद के सदस्य

• सचिन तेंदुलकर, सांसद (राज्य सभा)
• पी टी उषा (एथलेटिक्स)
• लिंबा राम (तीरंदाजी)
• एन कुंजरानी देवी (भारोत्तोलन)
• आईएम विजयन (फुटबॉल)
• पुलेला गोपीचंद (बैडमिंटन)
• बाइचुंग भूटिया (फुटबॉल)
• उदय शंकर, सीईओ स्टार इंडिया
• विश्वनाथन आनंद (शतरंज)
• संदीप प्रधान, महानिदेशक, गुजरात खेल प्राधिकरण
• सचिव (खेल), मध्य प्रदेश सरकार
• सचिव (खेल), असम सरकार
• अध्यक्ष / महासचिव, भारतीय ओलंपिक संघ
• सचिव, खेल विभाग, भारत सरकार
• महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)
• महानिदेशक, राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी
• कुलपति, लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा राष्ट्रीय संस्थान (LNIPE)
• संयुक्त सचिव, खेल विभाग, भारत सरकार
सचिव, भारतीय खेल प्राधिकरण (परिषद के सदस्य सचिव)
यह परिषद देश में खेलों के विकास और उसके प्रोत्साहन के लिए खेल मंत्रालय की सलाहकार समिति को अपनी सलाह देगी और युवाओं के जीवन में खेलों के महत्व को बढावा देने की भी सलाह देगी.

परिषद देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन भी करेगी. अखिल भारतीय खेल परिषद के सदस्य तीन महीने में कम से कम एक बार बैठक कर देश में खेलों को बढावा देने से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करेंगे.

0 comments:

Post a Comment