क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार यूरोपियन गोल्डन बूट पुरस्कार जीता-(15-OCT-2015) C.A

| Thursday, October 15, 2015
स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूरोप के घरेलू सत्र 2014-15 में सर्वाधिक गोल करने के लिए 13 अक्टूबर 2015 को मेड्रिड में रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपियन गोल्डन बूट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी चार बार गोल्डन बूट पुरस्कार नहीं जीत सका था.
रोनाल्डो ने ला लीगा के 2014-15 सत्र में 35 मैच खेलते हुए 48 गोल किए. रियल मेड्रिड के लिए खेलते हुए रोनाल्डो का यह तीसरा गोल्डन बूट पुरस्कार है. रियल के अलावा वह इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 2007-08 सत्र में भी गोल्डन बूट जीत चुके हैं.
रोनाल्डो रियल मेड्रिड के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले सर्वकालिक खिलाड़ी भी बने. उन्होंने राउल गोंजालेज के 324 गोलों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.
यूरोपियन गोल्डन बूट पुरस्कार प्राप्त करने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल): 4 बार (वर्ष 2007-08, 2010-11, 2013-14, 2014-15)
  • लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना): 3 बार (वर्ष 2009-10, 2011-12, 2012-13)
  • यूसेबियो (पुर्तगाल): 2 बार  (वर्ष 1967-68, 1972-73)
  • गर्ड मुलर (जर्मनी): 2 बार (वर्ष 1969-70, 1971-72)
  • डूडू जार्जेस्कू (रोमानिया): 2 बार (वर्ष 1974-75, 1976-77)

0 comments:

Post a Comment