डॉक्टर अब्दुल कलाम के जन्म‍ स्थान रामेश्वरम को अमरुत शहर घोषित किया गया-(16-OCT-2015) C.A

| Friday, October 16, 2015
Dr APJ Abdul Kalamतमिलनाडु के रामेश्वरम शहर को बुनियादी शहरी ढांचा उपलब्ध कराने हेतु पुनरुद्धार और शहरी रूपान्तरण (अमरुत) के लिए 15 अक्टूबर 2015 को अटल मिशन में शामिल किया गया. डीआरडीओ में आयोजित पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 84वीं जयंती के अवसर पर शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने यह घोषणा की.

मंत्रालय ने अब तक अटल मिशन के तहत 497 शहरों एवं कस्बों की पहचान की है, जिसके तहत 500 शहरों और कस्बों में बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाना है. रामेश्वरम इस मिशन में शामिल होने वाला 498वां शहर है. रामेश्वरम के शामिल होने से तमिलनाडु के 32 शहर और कस्बे अटल मिशन में शामिल हो जाएंगे.

इस अवसर पर रामेश्वरम में डॉ. कलाम के स्मारक बनाने हेतु एक समिति का भी गठन किया गया. इस समिति में केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, मनोहर पर्रिकर, पोन राधाकृष्णन और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वाहमी शामिल हैं. यह समिति रामेश्वरम में डॉ. कलाम के स्मारक का ब्यौरा तैयार करेगी.

0 comments:

Post a Comment