मंत्रालय ने अब तक अटल मिशन के तहत 497 शहरों एवं कस्बों की पहचान की है, जिसके तहत 500 शहरों और कस्बों में बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाना है. रामेश्वरम इस मिशन में शामिल होने वाला 498वां शहर है. रामेश्वरम के शामिल होने से तमिलनाडु के 32 शहर और कस्बे अटल मिशन में शामिल हो जाएंगे.
इस अवसर पर रामेश्वरम में डॉ. कलाम के स्मारक बनाने हेतु एक समिति का भी गठन किया गया. इस समिति में केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, मनोहर पर्रिकर, पोन राधाकृष्णन और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वाहमी शामिल हैं. यह समिति रामेश्वरम में डॉ. कलाम के स्मारक का ब्यौरा तैयार करेगी.
0 comments:
Post a Comment