भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने विश्व नंबर-1 की स्थान गंवाई-(23-OCT-2015) C.A

| Friday, October 23, 2015
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने 22 अक्टूबर 2015 को विश्व नंबर-1 सर्वोच्च वरीयता प्राप्त एकल खिलाड़ी का स्थान गंवा दिया. 22 अक्टूबर 2015 को जारी विश्व रैंकिंग में सायना दूसरे पायदान पर खिसक गई. जापान ओपन और डेनमार्क ओपन में खराब प्रदर्शन के कारण सायना को पहला स्थान गंवाना पड़ा.
जापान ओपन और डनमार्क ओपन में सायना को जापान की मिनात्सु मितानी के हाथों हार मिली थी. भारत की एक अन्य महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने के बावजूद 13वें स्थान पर बनी हुई हैं.
नए विश्व रैंकिंग के पुरुष एकल में के. श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रनॉय को नुकसान हुआ. श्रीकांत छठे क्रम पर खिसक गए जबकि कश्यप दो स्थान के नुकसान से साथ 10वें क्रम पर पहुंच गए. पेरिस में चीन के महान खिलाड़ी लिन डान को हराने वाले प्रनॉय 17वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि अजय जयराम एक स्थान के फायदे के साथ 25वें क्रम पर पहुंच गए.

0 comments:

Post a Comment