आंध्रप्रदेश की नई राजधानी के रूप में अमरावती का शिलान्यास-(26-OCT-2015) C.A

| Monday, October 26, 2015
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्रप्रदेश की नई राजधानी के रूप में अमरावती में 22 अक्टूबर 2015 को शिलान्यास किया. तेलंगाना से अलग होने के बाद अब अमरावती आंध्रप्रदेश की नई राजधानी होगी.
कृष्णा नदी के किनारे गुंटूर और विजयवाड़ा के बीच आंध्र की नई राजधानी अमरावती बनेगी. राजधानी बनने के साथ ही अमरावती देश की पहली स्मार्ट राजधानी भी बनेगा. कृष्णा नदी के किनारे बसा यh शहर केंद्र सरकार की हैरिटेज सिटी योजना के लिए भी चुना गया है साथ ही इसे बड़ा पर्यटन केंद्र बनाने की भी तैयारी है.
विदित हो कि जून 2014 में आंध्रप्रदेश से तेलंगाना अलग राज्य बना. इसके बाद से हैदराबाद दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी थी. अब अमरावती को आंध्रप्रदेश नई राजधानी हेतु घोषणा हुई है.