भूतपूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर एच तहिलानी का निधन-(17-OCT-2015) C.A

| Saturday, October 17, 2015
भूतपूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल राधाकृष्ण हरिराम तहिलानी का 14 अक्टूबर 2015 को नई दिल्ली में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे.

वे नेवी में 1 सितंबर 1950 को भर्ती हुए थे तथा वे 1 दिसम्बर 1984 से 30 नवम्बर 1987 तक नौसेना प्रमुख के पद पर रहे. फ्रेंच टेस्ट पायलट स्कूल से उत्तीर्ण तहिलानी एक उत्तीर्ण पायलट भी थे. आईएनएस विक्रांत पर सी हॉक लड़ाकू विमान से उतरने वाले वे पहले पायलट थे. 

अपने करियर के दौरान उन्होंने आईएनएस त्रिशूल एवं एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत कमांड भी संभाली.

37 वर्ष तक देश सेवा करने के उपरांत वे नेवी से 30 नवम्बर 1987 को रिटायर हुए थे. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल एवं परम विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा सम्मानित किया गया. रिटायर होने के पश्चात् वे वर्ष 1990 से 1994 तक सिक्किम के गवर्नर पद पर रहे. 

वे वर्ष 1997 से 2010 तक ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के संस्थापक सदस्य भी रहे. वे उच्च माध्यमिक स्कूल, बलवंत राय मेहता विद्या भवन के चेयरमैन भी थे. एडमिरल तहिलानी की पत्नी जसवंती तहिलानी मुंबई की पहली महिला इंजीनियर थीं. उनके बेटे तरुण तहिलानी भारत के प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर हैं.

0 comments:

Post a Comment