केंद्र सरकार ने गेहूं पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया-(23-OCT-2015) C.A

| Friday, October 23, 2015
केंद्र सरकार ने 19 अक्टूबर 2015 को गेहूं पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया. यह आयात शुल्क 31 मार्च 2016 तक लागू रहेगा.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतों में लगातार गिरावट और चालू वित्त वर्ष 2015-16 की पहली छमाही में गेंहू के आयात बढ़ने के प्रतिकूल प्रभावों को देखते हुए यह कदम उठाया गया.
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय गेहूं की कीमतों में वर्ष 2014 से गिरावट दर्ज की जा रही है.
इसके अलावा, सरकार ने बायोडीजल को भी केंद्रीय उत्पाद शुल्क में छूट प्रदान की. सरकार ने आरबीडी पॉम स्टियरिन, मेथैनॉल और सोडियम मेथोक्साइड पर उत्पाद शुल्क के भुगतान में छूट दी गई.
वर्तमान में बायोडीजल को केंद्रीय उत्पाद शुल्क से छूट मिली हुई है. हालांकि इसमें प्रयोग होने वाले आरबीडी पॉम स्टियरिन, मेथेनॉल और सोडियम मेथॉक्साइड पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क लगता है. यह फैसला 31 मार्च 2016 तक के लिए किया गया.

0 comments:

Post a Comment