प्रधानमंत्री ने आईडीएफसी बैंक का उद्घाटन किया-(20-OCT-2015) C.A

| Tuesday, October 20, 2015
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 अक्टूबर 2015 को नई दिल्ली में आईडीएफसी बैंक का शुभारंभ किया. आईडीएफसी बैंक विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कार्यों को विस्तारित करने का काम करेगा. जिससे बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद मिलेगी.
विदित हो कि प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बैंकों में वरिष्ठ पदों पर नियुक्तियों, एक बैंक बोर्ड ब्यूरो के गठन, बैंकों के पुनर्पूंजीकरण, गैर-लाभकारी परिसंपत्तियों में कमी, शून्य-हस्तक्षेप के जरिए बैंक प्रबंधन को अधिकार संपन्न बनाने, प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों के जरिए जवाबदेही की एक रूपरेखा के निर्माण एवं बैंकों के प्रशासन में सुधार जैसे क्षेत्रों में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किये गये बैंकिंग क्षेत्र सुधारों का जिक्र किया. इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी उपस्थित थे.

0 comments:

Post a Comment