रूस ने 22 अक्टूबर 2015 को घोषणा की कि 2018 तक आर्कटिक में स्थायी रूप से सैन्य इकाई स्टेशन की स्थापना की जायगी.
रूस के रक्षा मंत्री सेर्गेई सोयगु ने छह सोवियत युगीन हवाई अड्डों के पुनर्निर्माण के साथ साथ आर्कटिक में अनेक नए ठिकानों के निर्माण की घोषणा की.
इसके साथ ही यह भी घोषणा की गयी कि रूस नोवोसिबिर्स्क और कोटेंली द्वीपसमूह पर सभी ठिकानो का निर्माण कर चूका है. रूस को आर्कटिक सीमाओं की रक्षा करने के लिए आधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है.
20 अक्टूबर 2015 को सेर्गेई सोयगु ने यह बताया कि फ्रांज जोसेफ भूमि द्वीपसमूह पर ठिकानो का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके अंतर्गत 150 सैनिको का दल बाहर से संपर्क किये बगैर लगभग 18 महीने तक आसानी से रह सकते है.
इसके साथ ही यह भी घोषणा की गयी कि रूस नोवोसिबिर्स्क और कोटेंली द्वीपसमूह पर सभी ठिकानो का निर्माण कर चूका है. रूस को आर्कटिक सीमाओं की रक्षा करने के लिए आधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है.
20 अक्टूबर 2015 को सेर्गेई सोयगु ने यह बताया कि फ्रांज जोसेफ भूमि द्वीपसमूह पर ठिकानो का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसके अंतर्गत 150 सैनिको का दल बाहर से संपर्क किये बगैर लगभग 18 महीने तक आसानी से रह सकते है.
1 comments:
Assam Police Recruitment 2017-18
Tamil Nadu Police Recruitment 2017-18
Bihar Police Recruitment 2017-18
State Bank of Patiala Recruitment 2018
State Bank of India Recruitment 2018
Post a Comment