डॉ. शेखर बासु ने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव पद का कार्यभार संभाला-(26-OCT-2015) C.A

| Monday, October 26, 2015
डॉ. शेखर बासु ने 23 अक्टूबर 2015 को परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया. उन्हें डॉ. आर.के. सिन्हा की सेवानिवृत्ति के पश्चात नियुक्त किया गया.

डॉ आर.के. सिन्हा पिछले 42 वर्षों तक विभाग से जुड़े हुए थे. वे इस अवधि में दूरगामी प्रभावों के बहुत से ऐतिहासिक विकासों के साक्षी रहे हैं. 

डॉ. शेखर बासु एक प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक हैं. इससे पहले वे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के डायरेक्टर थे. उन्होंने परमाणु पनडुब्बी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक के पद पर कार्य किया तथा बाद में वे परमाणु रीसायकल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी भी रहे. 

डॉ बसु एक बेहतरीन इंजीनियर है जिन्होंने भारतीय परमाणु विज्ञान के विस्तार के लिए अपनी क्षमता का परिचय दिया है.