भारत के निर्यात व्यापार में 24.3 प्रतिशत की गिरावट-(17-OCT-2015) C.A

| Saturday, October 17, 2015
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा अक्टूबर 2015 में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत के निर्यात व्यापार में 24.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारतीय निर्यात व्यापार में लगातार दसवें महीने गिरावट दर्ज की गई और सितंबर 2015 में निर्यात कुल 24.3 फीसदी घटकर 21.84 अरब डॉलर रह गया. जबकि, सितंबर 2014 में निर्यात व्यापार 28.86 अरब डॉलर था. सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में देश के निर्यात में आई भारी गिरावट की प्रमुख वजह वैश्विक स्तर पर छाई मंदी और दुनिया भर में जिंसों की घटती कीमतों को बताया गया है.
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पेट्रोलियम उत्पादों, लौह अयस्क और इंजीनियरिंग सामानों के निर्यात में तेज गिरावट के चलते सकल निर्यात में यह गिरावट आई. इस दौरान, आयात भी 25.42 प्रतिशत घटकर 32.32 अरब डॉलर रहा. इससे देश का व्यापार घाटा कम होकर 10.47 अरब डॉलर रह गया जो पिछले साल सितंबर में 14.47 अरब डॉलर था. सितंबर, 2014 में देश से 28.86 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात किया गया था.
विदित हो कि वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2015-16 की पहली छमाही में सकल निर्यात 2014-15 की समान अवधि में हुए 161.39 अरब डॉलर के निर्यात की तुलना में 17.36 प्रतिशत घटकर 132.93 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा कम होकर 67.99 अरब डॉलर रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 72.69 अरब डॉलर था. आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान तेल का आयात 54.53 प्रतिशत घटकर 6.62 अरब डॉलर का रहा, जबकि अप्रैल-सितंबर 2015 के दौरान यह 48.128 अरब डॉलर का रहा. पिछले साल की पहली छमाही में हुए 82.378 अरब डॉलर के तेल आयात की तुलना में यह 41.58 प्रतिशत कम है. सितंबर 2015 में सोने का आयात 45.62 प्रतिशत घटकर 2 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल सितंबर में 3.78 अरब डॉलर था. निर्यात के मोर्चे पर पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 60.35 प्रतिशत घटकर 2.44 अरब डॉलर रहा, जबकि लौह अयस्क का निर्यात 40.37 प्रतिशत घटकर 94.7 लाख डॉलर का रहा. इस दौरान इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में भी तेज गिरावट दर्ज की गई. सितंबर 2015 में यह 22.81 प्रतिशत घटकर 5 अरब डॉलर का रहा.

0 comments:

Post a Comment