झारखंड ने उर्जा गंगा जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन हेतु गेल के साथ समझौता किया-(20-OCT-2015) C.A

| Tuesday, October 20, 2015
झारखण्ड सरकार एवं गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 15 अक्टूबर 2015 को गैस सहयोग करार (जीसीए) पर हस्ताक्षर किए. इसका उद्देश्य प्राकृतिक गैस एवं क्षेत्र में गैस वितरण ढांचे में सुधार करना है. इससे राज्य में उर्जा गंगा जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन परियोजना के निर्माण में भी सहायता प्राप्त होगी.
परियोजना का उद्देश्य पूर्वी भारत को राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस ग्रिड से जोड़ना है.

समझौते की शर्तों के अनुसार, गेल झारखण्ड में 174 किलोमीटर लम्बी मेन लाइन एवं 166 किलोमीटर लम्बी स्परलाइन्स स्थापित करेगा. यह 2050 किलोमीटर लम्बी जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन का ही भाग होगी, इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड तथा पश्चिम बंगाल को जोड़ा जायेगा.
यह पाइपलाइन छह जिलों बोकारो, गिरदीह, हजारीबाग, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम एवं रांची से होते हुए गुजरेगी. परियोजना के पूरा होने पर, पाइपलाइन से स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के बोकारो एवं सिंदरी के उर्वरक प्लांट को भी गैस सप्लाई की जा सकेगी.

इस समझौते से कोल बेड मीथेन के सात ब्लॉक्स को भी पाइप लाइन कनेक्टिविटी प्राप्त हो सकेगी.

0 comments:

Post a Comment