विजय कुमार मल्होत्रा अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष नामित-(20-OCT-2015) C.A

| Tuesday, October 20, 2015
केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ खेल प्रशासक वी के मल्होत्रा को 19 अक्टूबर 2015 को अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष के रूप में नामांकित किया गया. उनका पद राज्य मंत्री के समकक्ष होगा.

परिषद ने पूर्व खिलाड़ियों पी टी उषा, लिम्बा राम, एन कुंजारानी देवी, आई एम विजयन, बाइचुंग भूटिया एवं पी गोपीचंद को भी शामिल किया है.

सुरेश कलमाड़ी की गिरफ़्तारी के पश्चात् मल्होत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. कलमाड़ी को वर्ष 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में धोखाधड़ी के कारण गिरफ्तार किया गया.

मल्होत्रा राष्ट्रीय खेल महासंघों की जनरल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय तीरंदाज़ी संघ के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.

उनका जन्म 3 दिसम्बर 1931 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था. उन्होंने हिंदी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की है.

अखिल भारतीय खेल परिषद

भारत सरकार ने 24 जुलाई 2015 को युवा मामलों और खेल मंत्रालय की एडवाइजरी के रूप में अखिल भारतीय खेल परिषद की स्थापना की.

यह देश में खेल और खेल के विकास से संबंधित मामलों पर मंत्रालय को सलाह देती है.

परिषद के कुछ उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
•    खेलों को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना
•    खेलों को सुदूर क्षेत्रों में पहुंचाना, जिसमें जनजातीय क्षेत्र, उत्तर-पूर्व एवं जम्मू-कश्मीर क्षेत्र शामिल हैं.
•    देश में खेलों को बढ़ावा देने हेतु नीतियों को लागू करवाने में सहायता करना.
•    खेलों में नशीली दवाओं, आयु की धोखाधड़ी तथा महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न को रोकना इसका उद्देश्य है.
•    खेल विज्ञान एवं खेल दवाओं का प्रसार करना.
•    स्कूल, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में खेलों को बढ़ावा देना.

0 comments:

Post a Comment