अजय जयराम ने डच ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट ख़िताब जीता-(14-OCT-2015) C.A

| Wednesday, October 14, 2015
जयराम ने 50,000 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इस्तोनिया के खिलाड़ी को 21-12, 21-18 से हराया.

मुंबई में जन्में 28 वर्षीय जयराम वर्ष 2010 में ऑस्ट्रिया अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में राउल से हार गये थे. इससे पहले जयराम ने वर्ष 2014 में भी डच ओपन जीता था, यह उनके करियर का दूसरा ख़िताब है तथा भारतीय खिलाड़ी द्वारा जीता गया चौथा ख़िताब है. इससे पहले प्रकाश पादुकोण ने वर्ष 1982 एवं चेतन आनंद ने वर्ष 2009 में यह ख़िताब जीता था.

युगल मुकाबले में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी को किएन कीत कू और बून हिओंग तान की मलेशियाई जोड़ी ने 21-15, 21-10 से हराकर खिताब अपने नाम किया. मलेशियाई जोड़ी ने 25 मिनट में ही यह मुकाबला जीत लिया और कुल 42 अंक जीते जबकि भारतीय जोड़ी 25 अंक प्राप्त हुए.

डच ओपन ग्रां प्री श्रेणी का टूर्नामेंट है जो वर्ष 1932 से नीदर्र्स्लैंड में खेला जा रहा है. वर्तमान में इसका आयोजन नेदरलैंड्स बैडमिंटन बौंड (एन बी बी) द्वारा कराया जाता है जो यूरोपियन बैडमिंटन सर्किट का ही भाग है.

0 comments:

Post a Comment