सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता-(20-OCT-2015) C.A

| Tuesday, October 20, 2015

Novak Djokovicविश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 18 अक्टूबर 2015 को शंघाई रोलैक्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता. चीन के शंघाई शहर में आयोजित फाइनल में जोकोविच ने फ्रांस के खिलाड़ी विफ्रेड सोंगा को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया.
पिछले 4 वर्ष में जोकोविच का यह तीसरा शंघाई मास्टर्स खिताब था. इससे पहले वह क्रमश: 2012 और 2013 के फाइनल में एंडी मरे (ब्रिटेन) और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (अर्जेंटीना) को पराजित कर शंघाई मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं.
सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी जोकोविच के लिए वर्ष 2015 का यह 9वां खिताब है. ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब के अलावा, जोकोविच वर्ष 2015 के सत्र में छह अन्य खिताब जीत चुके हैं, जिसमें इंडियन वेल्स मास्टर्स, मियामी ओपन, मोंटे कार्लो रोलेक्स मास्टर्स, इटैलियन ओपन, चीन ओपन और शंघाई ओपन शामिल हैं.
इसके अलावा जोकोविच फ्रेंच ओपन 2015 में उपविजेता रहे थे. फ्रेंच ओपन 2015 के फाइनल में जोकोविच को स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने हराया था.

0 comments:

Post a Comment