साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल ट्रेन का शुभारम्भ-(16-OCT-2015) C.A

| Friday, October 16, 2015
साइंस एक्सप्रेस यानी साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल (एसईसीएएस) को 15 अक्टूबर 2015 को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. यह गाड़ी चलित विज्ञान प्रदर्शनी है, जिसमें 16 वातानुकूलित डिब्बे हैं. गाड़ी को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भू-विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जवाड़ेकर झंडी दिखाकर रवाना किया. यह तीनों मंत्रालय प्रदर्शनी का संयुक्त आयोजन है.
साइंस एक्सप्रेस के जरिए जलवायु परिवर्तन संबंधी विज्ञान की जानकारी दी जाएगी तथा उसके प्रभावों और उनसे निपटने के उपायों को दर्शाया जाएगा. इस प्रदर्शनी में जलवायु परिवर्तन के बारे में संदेश दिया गया है. इस रेलगाड़ी से जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों के विषय में चर्चा और संवाद का अवसर मिलेगा.  इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए संभावित रणनीतियों के बारे में चर्चा की जाएगी, ताकि भारत विकास पथ पर अग्रसर हो सके. जलवायु परिवर्तन से लड़ने में सिविल सोसायटी की भूमिका को भी रेखांकित किया जाएगा. यह प्रदर्शनी सबके लिए खुली है, लेकिन इसका मुख्य लक्ष्य छात्र और आध्यपक हैं.

0 comments:

Post a Comment