भारत ने राष्ट्रमंडल युवा, जूनियर और सीनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में अपने अभियान की अच्छी शुरूआत करते हुए 12 अक्टूबर 2015 को प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न भार वर्गों में दो दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक जीते.
सुखेन डे, संजीता चानू और एस मीराबाई चानू के प्रयासों से भारत महिला और पुरूष वर्ग में अधिक से अधिक पदक जीतने में सफल रहा. सुखेन डे ने पुरूषों के 56 किग्रा के स्नैच में 108 रजत और क्लीन एवं जर्क में 136 स्वर्ण भार उठाया और इस तरह कुल 244 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा जीता. जामजांग देरू ने कुल 242 किग्रा के साथ रजत पदक हासिल किया.
जामजांग ने पुरूषों के 56 किग्रा भार वर्ग में और लड़कों के 56 किग्रा भार वर्ग में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और ओवरआल तीनों में स्वर्ण पदक हासिल किए. इस बीच उन्होंने युवा वर्ग में स्नैच में 107 किग्रा भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया.
सुखेन डे, संजीता चानू और एस मीराबाई चानू के प्रयासों से भारत महिला और पुरूष वर्ग में अधिक से अधिक पदक जीतने में सफल रहा. सुखेन डे ने पुरूषों के 56 किग्रा के स्नैच में 108 रजत और क्लीन एवं जर्क में 136 स्वर्ण भार उठाया और इस तरह कुल 244 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा जीता. जामजांग देरू ने कुल 242 किग्रा के साथ रजत पदक हासिल किया.
जामजांग ने पुरूषों के 56 किग्रा भार वर्ग में और लड़कों के 56 किग्रा भार वर्ग में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और ओवरआल तीनों में स्वर्ण पदक हासिल किए. इस बीच उन्होंने युवा वर्ग में स्नैच में 107 किग्रा भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया.
महिलाओं के 48 किलो वर्ग में संजीता चानू ने स्नैच में 81 किलो उठाकर रजत और क्लीन एंड जर्क में 101 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. उसने कुल 182 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं एस मीराबाई चानू ने स्नैच में 81 किलो उठाकर स्वर्ण और क्लीन एंड जर्क में 100 किलो उठाकर रजत पदक जीता. उसने कुल 181 किलो वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया. तीसरा स्थान पापुआ न्यू गिनीया के टोउ थेलमा को मिला.
लड़कियों के 48 किलो वर्ग में मोहिनी चव्हाण ने कुल 146 किलो वजन उठाकर तीनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. पूजा गुप्ता को तीनों वर्ग में रजत पदक मिला. लड़कियों के 44 किलो वर्ग में टी प्रियदर्शिनी ने 128 किलो वजन उठाकर तीनों वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया.
0 comments:
Post a Comment