अफ्रीकी विकास बैंक ने वर्ष 2020 तक वार्षिक जलवायु वित्त पोषण को तीनगुना करने की घोषणा की-(14-OCT-2015) C.A

| Wednesday, October 14, 2015
अफ्रीकी विकास बैंक(एएफडीबी) के अध्यक्ष अकीनवूमि अदेसिना ने 9 अक्टूबर 2015 को अफ्रीकी विकास बैंक द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक जलवायु वित्त पोषण को वर्ष 2020 तक तीनगुना करने की घोषणा की. इस तरह से वर्ष 2020 तक अफ्रीकी विकास बैंक प्रतिवर्ष 5 बिलियन यूएस डॉलर, जलवायु वित्त पोषण के रूप में प्रदान करेगा.
इस राशि का आधा भाग नवीकरणीय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर, पनबिजली, पवन और भूतापीय बिजली का प्रयोग कर अफ्रीका में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए खर्च किया जाएगा. जबकि शेष भाग का निवेश फसलों, बुनियादी ढाचों, सिंचाई आदि के विकास के लिए किया जाएगा.
अफ्रीकी विकास बैंक ने पिछले चार वर्षों में अफ्रीका में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए लगभग 7 बिलयन डॉलर का निवेश किया है, इस निवेश से जनित ऊर्जा का 90 प्रतिशत नवीनीकृत स्रोत से उत्पन्न होगा.
विदित हो अफ्रीकी विकास बैंक, अफ्रीकी संघ के ‘अफ्रीका अक्षय ऊर्जा पहल’ और ‘अफ्रीका अनुकूलन पहल’ का भी समर्थन करता है. 
वर्ष 2015 के सितम्बर माह में नियुक्ति के पश्चात ‘न्यू डील ऑन एनर्जी फॉर अफ्रीका’ का भी अनावरण किया है. इस पहल का उद्देश्य वर्ष 2025 तक अफ्रीका में ऊर्जा की कमी की समस्या को समाप्त करना है और उसकी आर्थिक वृद्धि में सहयोग करना है.

0 comments:

Post a Comment