भारतीय भारोत्तोलक खिलाड़ी पूनम यादव ने 14 अक्टूबर 2015 को राष्ट्रमंडल युवा खेलों के जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 2 स्वर्ण पदक अर्जित किये. उन्होंने यह पदक भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जीते.
पूनम ने स्नैच में 90 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम भार सहित कुल 200 किलोग्राम भार उठाकर सीनियर के साथ जूनियर वर्ग का भी खिताब जीता.
पूनम ने स्नैच में 90 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 110 किलोग्राम भार सहित कुल 200 किलोग्राम भार उठाकर सीनियर के साथ जूनियर वर्ग का भी खिताब जीता.
पुरुषों की श्रेणी में विष्णुकांत ने 85 किलोग्राम वर्ग में कुल 227 किलोग्राम (102+125) वजन उठाया एवं स्वर्ण पदक जीता. रागला वेंकट ने भी जूनियर श्रेणी में कुल 327 किलोग्राम (146+181) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता.
युवा महिला वर्ग के 63 किलोग्राम श्रेणी में जी. ललिता ने 164 किलोग्राम (74+90) भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया जबकि इसी श्रेणी में बांग्लादेश की मबिया अख्तर ने 176 किलोग्राम (78+98) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता.
0 comments:
Post a Comment