राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अल-कुद्स विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया-(14-OCT-2015) C.A

| Wednesday, October 14, 2015
फिलीस्तीन की अल-कुद्स विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 13 अक्टूबर 2015 को डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. रामल्लातह में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई. इस अवसर पर राष्ट्रपति पर ने अल-कुद्स विश्वविद्यालय में भारत-चेयर की स्थापना की घोषणा की.

विदित हो कि भारत ने वर्ष 1947 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिलीस्तीन के विभाजन के खिलाफ मत दिया था. इसके साथ ही भारत ने 1974 में फिलीस्ती‍नी लोगों के एकमात्र और वैध प्रतिनिधि के रूप में पीएलओ को मान्यता दी थी. 1988 में, भारत ने पहले गैर-अरब देश के तौर पर फिलीस्तीन राज्य को मान्यता दी थी. 2012 में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा फिलीस्तीन को राज्य का दर्जा दिये जाने की मुहिम का भारत ने नेतृत्व किया था.

0 comments:

Post a Comment