राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जॉर्डन का दौरा किया-(14-OCT-2015) C.A

| Wednesday, October 14, 2015
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2015 के बीच जॉर्डन का दौरा किया. उन्होंने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर देश का दौरा किया.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति मुखर्जी तीन देशों की यात्रा, जॉर्डन (10 से 12 अक्टूबर 2015), फिलिस्तीन (12-13 अक्टूबर 2015) और इसराइल (13-15 अक्टूबर 2015) पर है.
इस यात्रा के दौरान, जॉर्डन और भारत ने विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा दोनों देशों का पांच वर्ष के भीतर द्विपक्षीय व्यापार को 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

यात्रा के दौरान आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम
जार्डन विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.
दोनों पक्षों में कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ
क) आतंकवाद का मुकाबला करने और रक्षा क्षेत्र में अधिक से अधिक सहयोग पर
ख) भारत और जॉर्डन के बीच व्यापार और आर्थिक एवं निवेश सहयोग
ग) व्यापार और निवेश में जॉर्डन के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण लाइन का विस्तार करने के लिए सहमत
राष्ट्रपति मुखर्जी ने अम्मान में महात्मा गांधी के नाम पर एक सड़क का उद्घाटन किया और शांति पार्क में जैतून का पेड़ लगाया. राष्ट्रपति मुखर्जी ने जॉर्डन के शाह को अपनी क्वीन  रानिया के साथ भारत आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

0 comments:

Post a Comment