ब्रिटेन ने भारत को हराकर सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता-(20-OCT-2015) C.A

| Tuesday, October 20, 2015
ब्रिटेन की जूनियर हॉकी टीम ने 18 अक्टूबर 2015 को भारतीय जूनियर हॉकी टीम को हराकर सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता. मलेशिया के जोहोर बाहरू में आयोजित फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया.
निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद मैच परिणाम के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. पेनल्टी शूटआउट में भारत ने 3 गोल, जबकि इंग्लैंड ने 4 गोल कर खिताब जीत लिया.
मेजबान मलेशिया ने अर्जेंटीना को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. इसके अलावा अर्जेंटीना चौथे, ऑस्ट्रेलिया पांचवें और पाकिस्तान आखिरी स्थान (छठे स्थान) पर रहा.
अन्य पुरस्कार:
  • फेयर प्ले पुरस्कार: ऑस्ट्रेलिया (टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर)
  • टॉप गोल स्कारर: ग्रेट ब्रिटेन के ल्यूक टेलर (10 गोल)
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस वेवर
  • बेस्ट प्लेयर: भारत के हरजीत सिंह
सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के बारे में
  • सुल्तान जोहोर कप मलेशिया में आयोजित एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय अंडर -21 हॉकी टूर्नामेंट है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाली एकमात्र जूनियर हॉकी प्रतियोगिता है.
  • सुल्तान जोहोर कप के जोहोर राज्य सरकार द्वारा 2011 में शुरू किया गया. यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कैलेंडर में स्वीकृत हॉकी प्रतियोगिता है.
  • भारत की जूनियर हॉकी टीम ने सबसे ज्यादा दो बार (वर्ष 2013, 2014) सुल्तान जोहोर कप का खिताब जीता है.

0 comments:

Post a Comment