भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा हाई परफॉरमेंस निदेशक की नियुक्ति को मंजूरी-(16-OCT-2015) C.A

| Friday, October 16, 2015
भारतीय एथलेटिक्स में ट्रैक एंड फील्ड खेलों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 14 अक्टूबर 2015 को हाई परफॉरमेंस निदेशक की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान दी गयी.

इस नियुक्ति का उद्देश्य वर्ष 2020 में आयोजित किये जाने वाले ओलंपिक खेलों में भारत को एथलेटिक्स में मेडल दिलाना है. हाई परफॉरमेंस निदेशक के पद के निर्माण के लिए भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ने प्रस्ताव दिया था.
पहली बार गठित किये गये इस पद के लिए 73 वर्षीय पूर्व ओलंपियन डेरेक बूसी को हाई परफॉरमेंस निदेशक पद पर नियुक्त किये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं.हाई परफॉरमेंस निदेशक का मासिक वेतन 8,500 अमेरिकी डॉलर होगा.
निदेशक खिलाडियों के जमीनी विकास पर ध्यान देंगे तथा उनके लिए राष्ट्रीय शिविर आयोजित करेंगे. इसके अतिरिक्त अन्तरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए शीर्ष एथलीटों और कोचों की नियुक्ति का दायित्व भी संभालेंगे.
इससे पहले भारतीय हॉकी ने भी चीफ कोच रोलेंट ऑटमैन्स को हाई परफॉरमेंस निदेशक नियुक्त किया था.

0 comments:

Post a Comment