अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की विद्युत क्षेत्र की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड ने 13 अक्टूबर 2015 को एन. वेणुगोपाल राव को कम्पनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया.
राव को विद्युत् क्षेत्र में परियोजना विकास, परियोजना नियोजन, अनुबंध प्रबंधन एवं वित्त तथा लेखा क्षेत्र में 34 वर्षों का वृहद् अनुभव प्राप्त है. उन्होंने फाइनेंस एवं मार्केटिंग में एमबीए किया है.
रिलायंस पावर से पहले वे राव सासन पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे, यह कंपनी पूर्णतः सब्सिडियरी है. सासन पावर ने उनकी अध्यक्षता में मध्य प्रदेश में सासन अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना (सासन यूएमपीपी) का निर्माण किया.
राव इससे पहले राज्य संचालित एनटीपीसी लिमिटेड तथा लैंको इन्फ्राटेक लिमिटेड के साथ भी कार्य कर चुके हैं.
रिलायंस पावर कोयले, गैस, हाइड्रो एवं अक्षय उर्जा परियोजनाओं द्वारा 5,945 मेगावाट विद्युत् उत्पादन करती है.
0 comments:
Post a Comment