प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 14 अक्टूबर 2015 को 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017) के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 68 स्थलों पर विभिन्न श्रेणी के 13072 आवास स्थलों तथा 113 बैरकों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की.
सीसीईए के अनुसार इस पर 3090.98 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें मुख्य रूप से सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के लिए टाइप-दो, तीन, चार, पांच और छह और 113 बैरकों का निर्माण (टाइप- पुरुष बैरक-120,150, 180, 240, 252, 264, 360) शामिल है.
सीसीईए के अनुसार इस पर 3090.98 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें मुख्य रूप से सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी के लिए टाइप-दो, तीन, चार, पांच और छह और 113 बैरकों का निर्माण (टाइप- पुरुष बैरक-120,150, 180, 240, 252, 264, 360) शामिल है.
सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी में आवास की मौजूदा संतोषजनक स्थिति का स्तर 12.06 प्रतिशत है तथा प्रस्तावित परियोजना के पूरा होने के बाद यह स्तर 15.13 प्रतिशत हो जायेगा.
आवास की संतोषजनक स्थिति से सैन्य बलों का मनोबल बढ़ेगा, आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन, नक्सल विरोधी अभियान और भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रखवाली करने की दक्षता में सुधार आएगा.
0 comments:
Post a Comment