दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 3-2 से हराकर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीती-(26-OCT-2015) C.A

| Monday, October 26, 2015
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गयी पांच मैचों की पेटीएम एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में खेले गए पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 214 रनों से हराकर सीरीज़ 3-2 से जीती.

दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने 439 रनों का लक्ष्य रखा जिसे हासिल करने में भारतीय टीम 36 ओवरों में केवल 224 रन बनाकर आउट हो गई. 

दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और तीन शतकों की बदौलत चार विकेट गंवाकर 50 ओवरों में 438 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए 133 रनों पर खेल रहे डू प्लेसिस चोट लगने के कारण 44वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हुए, वहीं डिविलियर्स ने भी 57 गेंदों में शतक पूरा किया और 47वें ओवर में 119 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक ने 109 रन बनाए.

पूरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ बेअसर नज़र आए. भुवनेश्वर कुमार विश्व के दूसरे सबसे खर्चीले गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने 10 ओवरों में एक विकेट लेकर 106 रन दिए और उनका इकॉनमी रेट 10.6 रन प्रति ओवर रहा. 

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 10 अक्टूबर 2015 को कानपुर में जीत से शुरुआत की थी. इसके बाद 14 अक्टूबर 2015 को दूसरे मैच में भारत ने इंदौर में शानदार जीत के साथ बराबरी की थी. दक्षिण अफ्रीका ने 18 अक्टूबर 2015 को राजकोट में हुए तीसरे मैच में जीत के साथ एक बार फिर बढ़त बना ली लेकिन भारत ने चेन्नई में 22 अक्टूबर 2015 को चौथे मैच को जीतकर बराबरी कर ली थी.