रूस के सर्जेई कर्जेकिन ने फिडे विश्व शतरंज कप 2015 का खिताब जीता-(08-OCT-2015) C.A

| Thursday, October 8, 2015
रूस के सर्जेई कर्जेकिन ने 5 अक्टूबर 2015 को फाइनल में हमवतन पीटर स्विदलर को  6-4 से हराकर फिडे विश्व शतरंज कप 2015 का खिताब जीता. फिडे विश्व शतरंज कप 10 सितंबर 2015 से 5 अक्टूबर 2015 के बीच अज़रबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित किया गया.
फाइनल में पहुंचने के साथ ही कर्जाकिन और स्विडलर ने वर्ष 2016 के कैंडिडेस टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. शतरंज विश्व कप विश्व चैम्पियनशिप और कैंडिडेस टूर्नामेंट के बाद शतरंज का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है.
सेर्गेई कर्जेकिन के बारे में
सेर्गेई कर्जेकिन रूस के शतरंज ग्रैंडमास्टर है. इनका जन्म जनवरी 1990 को यूक्रेन में हुआ था. कर्जेकिन छह शतरंज ओलम्पियाड, यूक्रेन के लिए तीन बार और रूस के लिए तीन बार, तीन स्वर्ण पदक, दो रजत और एक कांस्य पदक जीत चुके हैं. वह फिडे विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं.

0 comments:

Post a Comment