भारतीय साइकिलिस्ट देबोरा ने ताइवान कप ट्रैक अंतरराष्ट्रीय क्लासिक टूर्नामेंट में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते.
20 वर्षीय देबोरा महिलाओं एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीत कर इलीट वर्ग में शीर्ष सम्मान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला साइकिल चालक बन गई. उन्होंने महिलाओं की इलीट स्प्रिंट में मलेशिया क शीर्ष राइडर को हराकर स्वर्ण पदक जीता. देबोरा ने कीरिन इवेंट में भी रजत पदक जीता.
इससे पहले देबोरा वर्ष 2013 में एशियन साइक्लिंग चैंपियनशिप में कांस्य और वर्ष 2014 के ट्रैक एशिया कप साइक्लिंग चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.
देबोरा के बारे में
20 वर्षीय देबोरा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की जनजाति से सबंध रखती है. उन्होंने अंडमान में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से प्रशिक्षिण प्राप्त किया है.
20 वर्षीय देबोरा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की जनजाति से सबंध रखती है. उन्होंने अंडमान में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से प्रशिक्षिण प्राप्त किया है.
0 comments:
Post a Comment