रूस ने यूरोपीयन महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2015 का खिताब जीता-(08-OCT-2015) C.A

| Thursday, October 8, 2015
रूस की महिला वॉलीबॉल टीम ने 5 अक्तूबर 2015 को नीदरलैंड को हराकर यूरोपीयन महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता.
रॉटर्डम, नीदरलैंड में आयोजित फाइनल मुकाबले में रूस की टीम ने नीदरलैंड को 3-0 (25-14, 25-20, 25-20) से हराया. नीदरलैंड ने सेमीफाइनल में तुर्की को 3-0 से हराया था. रूस की तातियाना कोशिलेवा (Tatiana Kosheleva) को टूर्नामेंट का मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर घोषित किया गया.
रूस ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता. रूस का यह 19वां यूरोपीयन खिताब है. हालांकि रूस ने 13 खिताब सोवियत संघ के समय जीते थे.
दूसरी ओर, नीदरलैंड ने तीसरी बार दूसरा स्थान प्राप्त किया. वर्ष 1991 और 2009 में भी नीदरलैंड की टीम उपविजेता रही थी. नीदरलैंड ने वर्ष 1995 में एकमात्र यूरोपीयन वॉलीबॉल खिताब जीता था.
सर्बिया की महिला वॉलीबॉल टीम ने यूरोपीयन महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. वर्ष 2015 की यूरोपीयन महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप इस टूर्नामेंट का 29वां संस्करण था. यह टूर्नामेंट 26 सितंबर से 4 अक्टूबर 2015 के बीच नीदरलैंड और बेल्जियम में आयोजित किया गया.
यूरोपीयन वॉलीबॉल चैंपियनशिप 
यूरोपीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप सीइवी और यूरोपीय वालीबाल महासंघ द्वारा आयोजित की जाने वाली एक खेल प्रतियोगिता है. पहली यूरोपीय चैंपियनशिप वर्ष 1948 में इटली (पुरुष) में आयोजित की गई, जबकि प्रथम यूरोपीयन महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन वर्ष 1949 में चेकोस्लोवाकिया में किया गया था.

0 comments:

Post a Comment