विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने 30 सितंबर 2015 को वर्ष 2015 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की. इसमें डब्ल्यूटीओ की वर्ष 2014 एवं 2015 की गतिविधियों की जानकारी दी गयी है.
इसके अतिरिक्त इसमें विश्वभर में व्यापार परिदृश्य और निकट भविष्य के लिए विकास दर के आंकड़े प्रदान किये गये हैं.
2015 की वार्षिक रिपोर्ट
• विश्व व्यापार 2014 में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में वर्ष 2015 में 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा. विकास दर में अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि, चीन की आर्थिक मंदी या यूरोप के शरणार्थी संकट के कारण नीचे आने के भी संकेत हैं.
• वर्ष 2016 में, विश्व व्यापार में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है, डब्ल्यूटीओ के पिछले अनुमान में इसे 4.0 प्रतिशत बताया गया था.
• वर्ष 2015 के एशियाई वृद्धि दर अप्रैल में लगाये गये अनुमान 5.1 प्रतिशत से 2.6 प्रतिशत पर आने की आशंका है तथा एशियाई आयात दर 5.0 से 3.1 प्रतिशत पर आने का अनुमान है.
• अप्रैल 2015 में सेशेल्स को डब्ल्यूटीओ के 161वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
इसके अतिरिक्त इसमें विश्वभर में व्यापार परिदृश्य और निकट भविष्य के लिए विकास दर के आंकड़े प्रदान किये गये हैं.
2015 की वार्षिक रिपोर्ट
• विश्व व्यापार 2014 में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में वर्ष 2015 में 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा. विकास दर में अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि, चीन की आर्थिक मंदी या यूरोप के शरणार्थी संकट के कारण नीचे आने के भी संकेत हैं.
• वर्ष 2016 में, विश्व व्यापार में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है, डब्ल्यूटीओ के पिछले अनुमान में इसे 4.0 प्रतिशत बताया गया था.
• वर्ष 2015 के एशियाई वृद्धि दर अप्रैल में लगाये गये अनुमान 5.1 प्रतिशत से 2.6 प्रतिशत पर आने की आशंका है तथा एशियाई आयात दर 5.0 से 3.1 प्रतिशत पर आने का अनुमान है.
• अप्रैल 2015 में सेशेल्स को डब्ल्यूटीओ के 161वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
रिपोर्ट का भारत से संबंध
• वर्ष 1995 से 2014 के बीच, भारत 43 व्यापार विवादों में शामिल है जबकि चीन 44 विवादों में शामिल हैं.
• विश्व व्यापार संगठन के भीतर, भारत (13) ब्राजील (29) के बाद दूसरा सबसे ज्यादा एंटी डंपिंग इनिशिएशंस में शामिल देश है.
• भारत ने वर्ष 2014 में सबसे अधिक जांच आरंभ की. भारत ने सात, इंडोनशिया एवं तुर्की ने 3 केसों में जांच आरंभ की. भारत ने सबसे अधिक, चार, अंतिम प्रयासों के लिए संघर्ष किया.
• 31 दिसम्बर 2014 तक उजल सिंह भाटिया सात सदस्यीय अपीलीय निकाय में एकमात्र भारतीय के रूप में मौजूद रहे.
• वर्ष 1995 से 2014 के बीच, भारत 43 व्यापार विवादों में शामिल है जबकि चीन 44 विवादों में शामिल हैं.
• विश्व व्यापार संगठन के भीतर, भारत (13) ब्राजील (29) के बाद दूसरा सबसे ज्यादा एंटी डंपिंग इनिशिएशंस में शामिल देश है.
• भारत ने वर्ष 2014 में सबसे अधिक जांच आरंभ की. भारत ने सात, इंडोनशिया एवं तुर्की ने 3 केसों में जांच आरंभ की. भारत ने सबसे अधिक, चार, अंतिम प्रयासों के लिए संघर्ष किया.
• 31 दिसम्बर 2014 तक उजल सिंह भाटिया सात सदस्यीय अपीलीय निकाय में एकमात्र भारतीय के रूप में मौजूद रहे.
0 comments:
Post a Comment