iastyyari.blogspot.com अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इससे पाठकों को प्रतिदिन करेंट अफेयर से सम्बंधित प्रश्नों के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त होगी.
प्रश्न-1. ‘बेईदोउ’ नेविगेशन उपग्रह प्रणाली निम्न में से किस देश से संबंधित है?
a) चीन
b) भारत
c) बांग्लादेश
d) जापान
प्रश्न-2. फिलीस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में अपना झंडा फहराने के पक्ष में 30 सितंबर 2015 को सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त हुआ. फिलीस्तीन निम्न में से किस वर्ष संयुक्त राष्ट्र से पर्यवेक्षक राज्य के रूप में जुड़ा था?
a) वर्ष 2012
b) वर्ष 2013
c) वर्ष 2014
d) वर्ष 2015
प्रश्न-3. निम्न में से किस भारतीय मूल के अमेरिकी को वर्ष 2015 मैक आर्थर ‘जीनियस ग्रांट’ की फेलोशिप के लिए चयनित किया गया?
a) कार्तिक चंद्रन
b) रितेश भारद्वाज
c) मलिका संभु
d) सुरेश ठाकुर
प्रश्न-4. जर्मनी ने 13 सितंबर 2015 को ऑस्ट्रिया सीमा से आने वाले किन शरणार्थियों के लिए बॉर्डर कंट्रोल सिस्टम आरंभ किया ?
a) सीरियाई
b) इराकी
c) अफगानी
d) पाकिस्तानी
प्रश्न-5. किस देश के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 30 सितंबर 2015 को भारत के साथ शांति स्थापित करने हेतु 4 सूत्रीय शांति प्रस्ताव प्रस्तुत किया ?
a) चीन
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) बांग्लादेश
प्रश्न-6. निम्न कथनों पर विचार कीजिये तथा सही उत्तर का चुनाव कीजिये:
अ. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, 2013 के अंतर्गत मिड डे मील नियम, 2015 अधिसूचित किये
ब. मिड डे मील नियम, 2015 को मध्याह्न भोजन योजना,2014 के तहत अधिसूचित किया गया
a) अ और ब
b) केवल अ
c) केवल ब
d) दोनों में से कोई नहीं
प्रश्न-7. किस शख्सियत की 125वीं जयंती पर 30 सितंबर 2015 को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाक टिकट जारी किया ?
a) महात्मा गांधी
b) डॉ भीमराव आंबेडकर
c) भगत सिंह
d) आचार्य सुश्रुत
प्रश्न-8. उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 सितंबर 2015 को कितने चरणों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, लागू करने की घोषणा की है?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) पांच
प्रश्न-9. 26 सितंबर 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क में हुए जी-4 शिखर सम्मेलन का संचालन किस देश ने किया ?
a) जापान
b) ब्राज़ील
c) भारत
d) जर्मनी
प्रश्न-10. गुवांगझू अंतर्राष्ट्रीय महिला ओपन-2015 के एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
a) जेलेना जंकोविक
b) सिमोना हालेप
c) सारा ईरानी
d) अना इवानोविक
प्रश्न-11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया?
a) अनिल खन्ना
b) जैक ग्राहम
c) डेविड हागेर्टी
d) कैटरीना एडम्स
प्रश्न-12. रतन टाटा को 1 अक्टूबर 2015 को इंग्लैंड में उनके वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में योगदान हेतु किस सिटी द्वारा सम्मानित किया गया ?
a) क्वीन्सलैंड
b) मिडलैंड्स
c) कोवेंट्री
d) बर्मिंघम
प्रश्न-13. किस भारतीय को सितंबर 2015 में अन्तरराष्ट्रीय जादूगर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया ?
a) जेनिया भुम्गारा
b) संतोष सेनिल
c) ज्योतिराय बिष्ट
d) अनिल कुमार संभव
प्रश्न-14. चीन ने 30 सितंबर 2015 को ‘बेईदोउ’ नेविगेशन उपग्रह प्रणाली के निम्न में से किस संस्करण का प्रक्षेपण किया?
a) 20वें संस्करण
b) 21वें संस्करण
c) 22वें संस्करण
d) 25वें संस्करण
प्रश्न-15- महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) 29 सितंबर 2015 को किसे नियुक्त किया ?
a) विजय काम्बले
b) किरन साल्वे
c) सतीश माथुर
d) प्रवीण दीक्षित
उत्तर-1-a 2-a 3-a 4-a 5-c 6-b 7-b 8-b 9-c 10-a 11-c 12-c 13-a 14-a 15-d
0 comments:
Post a Comment