प्रख्यात कर्नाटक बांसुरीवादक डॉ एन रमानी का चेन्नई, तमिलनाडु में 9 अक्तूबर 2015 को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें कर्नाटक संगीत में लंबे बांसुरी शुरू करने के लिए जाना जाता था, और विशेष रूप से वेणु बांसुरी पर बांसुरी संगीत के क्षेत्र में अपने ही अनोखी शैली विकसित की थी.
डॉ एन रमानी के बारे में
- डॉ एन रमानी का जन्म तमिलनाडु के तिरुवरुर शहर में 15 अक्टूबर 1934 को हुआ था.
- रमानी ने सबसे पहले अपने नाना से श्री अजियुर नारायणस्वामी अय्यर से संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया था. श्री अजियुर नारायणस्वामी अय्यर भी एक प्रसिद्ध बांसुरीवादक और गायक थे. इसके बाद रमानी ने वर्ष 1945 में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) पर अपना पहला संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
- पुरस्कार और सम्मान: संगीत अकादमी का संगीता कलानिधि पुरस्कार (1996), संगीता कलासिक्खामनी पुरस्कार (2007) आदि.
0 comments:
Post a Comment