आतंकी समूह आईएसआईएस ने 4 अक्टूबर 2015 को सीरिया स्थित पल्माइरा के लगभग 2,000 वर्ष पुराने एक मेहराब को नष्ट कर दिया. इसे ‘आर्क ऑफ ट्राइअम्फ’ के नाम से जाना जाता था.
ऐतिहासिक महत्व का यह मेहराब प्राचीन शहर में मशहूर स्तंभयुक्त गलियारे के ऊपर स्थित था जो रोमन साम्राज्य को फारस से जोड़ता था. यह मेहराब ऐतिहासिक इमारतों को नष्ट करने के आईएसआईएस के अभियान का ताजा हिस्सा है.
आईएसआईएस आतंकियों ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पल्माइरा एवं आसपास के स्थानों पर मई 2015 से कब्जा कर रखा है.
ऐतिहासिक महत्व का यह मेहराब प्राचीन शहर में मशहूर स्तंभयुक्त गलियारे के ऊपर स्थित था जो रोमन साम्राज्य को फारस से जोड़ता था. यह मेहराब ऐतिहासिक इमारतों को नष्ट करने के आईएसआईएस के अभियान का ताजा हिस्सा है.
आईएसआईएस आतंकियों ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पल्माइरा एवं आसपास के स्थानों पर मई 2015 से कब्जा कर रखा है.
आईएसआईएस द्वारा पल्माइरा में विध्वंस
• 27 जून 2015 को इस्लामिक स्टेट ने प्राचीन लायन ऑफ़ अल-लात प्रतिमा को नष्ट कर दिया था.
• 23 अगस्त 2015 को पहली शताब्दी के बाल्शमिन मंदिर को उड़ा दिया था.
• 30 अगस्त 2015 को आतंकियों ने टेम्पल ऑफ़ बेल नामक मंदिर को धमाकों से उड़ा दिया.
• 27 अगस्त 2015 से 2 सितंबर 2015 के बीच दूसरी शताब्दी के टावर ऑफ़ एलाहबेल को नष्ट कर दिया गया.
0 comments:
Post a Comment