पुर्तगाल के पिंटो ने एशिया की प्रीमियर माउंटेन बाइकिंग रेस जीती-(05-OCT-2015) C.A

| Monday, October 5, 2015
पुर्तगाल के लुईस लियो पिंटो ने 4 अक्टूबर 2015 को एशिया की प्रीमियर माउंटेन बाइकिंग रेस जीती. इस जीत के साथ ही उन्होंने दूसरी बार ‘किंग ऑफ़ द हिमालय’ का ख़िताब भी जीता. उन्होंने 600 किलोमीटर की रेस को 7 चरणों में, 27:29:22 के समय में, पूरा किया.

इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 में भी यह ख़िताब जीता था. 

एकल पुरुष वर्ग में दो अन्य प्रतिस्पर्धी थे, जर्मनी के एंडी सीवाल्ड एवं स्पेन के पाओ ज़मोरा. इस रेस में कुल 68 खिलाडियों ने भाग लिया जबकि 54 खिलाड़ी ही सीमा रेखा तक पहुंचने में सफल हुए.
इसके अतिरिक्त, कैथरीन विलियमसन (इंग्लैंड) महिला एकल श्रेणी में विजेता रहीं. दूसरे स्थान पर पुर्तगाल की इल्दा परेरा तथा तीसरे स्थान पर नेपाल की लक्ष्मी मगर रहीं.

रीमंड डीज़ेन मास्टर्स एकल श्रेणी के विजेता रहे.

खिलाड़ियों ने 5,000 फुट की ऊंचाई, 70 डिग्री के कोण पर, खतरनाक ढलान एवं संकरे रास्तों से होते हुए बाइक चलाई.

0 comments:

Post a Comment