चीन ने 3 अक्तूबर 2015 को फीबा एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग का खिताब जीता.
चीन ने चांगशा-हुनान (चीन) में आयोजित फाइनल मुकाबले में फिलीपींस को 78-67 से हराया. इस जीत के साथ ही चीन ने वर्ष 2016 में होने वाले रियो ओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फिलीपींस के खिलाफ चीन के लिए यी जिआनलिआन ने सर्वाधिक 11 अंक जुटाए और 15 रीबाउंड हासिल किए. यी को टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया.
चीन का यह 16वां एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप खिताब है, जिसने वर्ष 1975 से अब तक 21 एशियन चैम्पियनशिप मुकाबलों में हिस्सा लिया.
इस टूर्नामेंट में फिलीपींस को दूसरा और वर्ष 2014 के चैम्पियन ईरान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. चीन ने पिछली बार वर्ष 2011 में एशियन खिताब जीता था.
दूसरी ओर भारतीय बास्केटबॉल टीम 3 अक्तूबर 2015 को फीबा एशियन चैंपियनशिप में कतर के हाथों 58-84 से हार गई और भारत को इस टूर्नामेंट में 8वां स्थान प्राप्त हुआ. इससे पहले चीन की मेजबानी में वर्ष 2001 और 2003 में हुई एशियन चैंपियनशिप में भी भारतीय टीम आठवां स्थान ही हासिल कर सकी थी.
0 comments:
Post a Comment