फ़ोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स–2015 मुंबई में प्रदान किये गये-(04-OCT-2015) C.A

| Sunday, October 4, 2015
फोर्ब्स  इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड–2015, 30 सितंबर 2015 को मुंबई में प्रदान किये गये. 

फोर्ब्स  इंडिया लीडरशिप अवॉर्ड–2015 उन व्यक्तियों एवं संगठनों को प्रदान किये गये जो परिवर्तनकारी नेतृत्व, दूरदर्शिता एवं व्यावसायिक नैतिकता द्वारा संगठन के लिए बेहतर नेतृत्व के रूप में प्रकट हुए हों.

फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स-2015 के विजेताओं की सूची

•    आउटस्टैंडिंग स्टार्टअप ऑफ़ द इयर  – भावेश अग्रवाल एवं अंकित भाटी (ओला)
•    नेक्स्टजेन एंटरप्रेन्युर ऑफ़ द इयर – सिद्धार्थ लाल (आयशर मोटर्स लिमिटेड)
•    एंटरप्रेन्युर विद सोशल इम्पैक्ट – समित घोष (उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड)
•    कौंशियस कैपिटलिस्ट कंपनी ऑफ़ द इयर  – गोदरेज कंस्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड एवं गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल)
•    बेस्ट सीईओ – मल्टीनेशनल कंपनी – उदय शंकर (स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
•    बेस्ट सीईओ – पब्लिक सेक्टर – अरुन्धती भट्टाचार्य (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)
•    बेस्ट सीईओ – प्राइवेट सेक्टर – सी पी गुरनानी (टेक महिंद्रा लिमिटेड)
•    लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर द इयर – आर सी भार्गव (मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड)
•    एंटरप्रेन्युर ऑफ़ द इयर  - उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड)

फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप पुरस्कार

यह पुरस्कार वर्ष 2011 में अमेरिकन मैगज़ीन फोर्ब्स द्वारा आरंभ किये गये.
इसका उद्देश्य देश में सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों की पहचान एवं सम्मान करना है.

0 comments:

Post a Comment