प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड में मुद्रा योजना की शुरुआत-(04-OCT-2015) C.A

| Sunday, October 4, 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2015 को झारखंड स्थित दुमका में मुद्रा योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत युवाओं को स्व-रोजगार के लिए एक लाख तक का ऋण दिया जाएगा.

मुद्रा योजना (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) के तहत झारखंड में एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा और राज्य में 212 करोड़ रुपए का वितरण होगा. कार्यक्रम के दौरान लीड बैंक अधिकारी जी.के. सोनी ने कहा कि अब तक मुद्रा योजना के तहत जिले में 2200 लोगों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने झारखण्ड के खूंटी में कोर्ट के सौर उर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी किया. यह देश का पहला पूर्ण रूप से सौर उर्जा से संचालित कोर्ट है.

0 comments:

Post a Comment