सरत कुमार आचार्य ने 1 अक्टूबर 2015 को नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया.
वे बी सुरेन्द्र मोहन का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर 2015 को सेवानिवृत हुए हैं.
वर्तमान पदभार संभालने से पहले वे एनएलसी में निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यरत थे.
उन्हें भेल, एनटीपीसी, एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी में 35 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव प्राप्त है.
वे ओडिशा के रहने वाले हैं तथा उन्होंने रवेंशा कॉलेज एवं उत्कल यूनिवर्सिटी, ओडिशा से पढाई की है.
वे बी सुरेन्द्र मोहन का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर 2015 को सेवानिवृत हुए हैं.
वर्तमान पदभार संभालने से पहले वे एनएलसी में निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यरत थे.
उन्हें भेल, एनटीपीसी, एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी में 35 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव प्राप्त है.
वे ओडिशा के रहने वाले हैं तथा उन्होंने रवेंशा कॉलेज एवं उत्कल यूनिवर्सिटी, ओडिशा से पढाई की है.
नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड
यह भारत सरकार की एंटरप्राइज़ नवरत्न कंपनी है जो वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्यरत है.
इसकी स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है.
यह नेवेली में तीन ओपेन कास्ट लिग्नाइट खदानों को संचालित करता है जिसकी कुल क्षमता प्रति वर्ष 28.5 लाख टन है. राजस्थान स्थित बरसिंगसर में एक ओपेन कास्ट लिग्नाइट खदान की क्षमता 2.1 मिलियन टन प्रति वर्ष है.
इसके अतिरिक्त तीन थर्मल पॉवर स्टेशन भी संचालित हैं. इसमें नेवेली स्थित 2490 मेगा वाट का एक स्टेशन तथा 250 मेगा वाट का एक स्टेशन राजस्थान स्थित बरसिंगसर में है.
0 comments:
Post a Comment