आठवीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप में हीना सिद्धू ने स्वर्ण पदक जीता-(04-OCT-2015) C.A

| Sunday, October 4, 2015
भारत की महिला पिस्टल शूटर हीना सिद्धू ने 8वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप के दौरान 30 सितंबर 2015 को नई दिल्ली में आयोजित महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

पूर्व विश्व चैंपियन हीना ने 197.8 के स्कोर के साथ खिताब जीता. वह 40 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में भी 387 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं थीं. 

भारत की ही श्वेता सिंह ने 197.0 के साथ रजत पदक एवं कोरिया की सियोन ए किम ने 175.8 स्कोर के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया. भारत की यशस्विनी सिंह देशवाल 155.3 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं.

भारत छह स्वर्ण सहित कुल 17  पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर रहा. भारत ने छह स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते.

इस प्रतिस्पर्धा में ईरान 12 पदकों (छह स्वर्ण एवं पांच रजत पदक) के साथ दूसरे एवं ताइपेई एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

0 comments:

Post a Comment