विश्वभर में अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया-(04-OCT-2015) C.A

| Sunday, October 4, 2015
2 अक्टूबर : अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस 

2 अक्टूबर 2015 को विश्व भर में अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया. यह दिवस महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है, वे अहिंसा के दर्शन शास्त्री एवं समर्थक थे.

इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं ने अहिंसा के राजनैतिक एवं सामाजिक महत्व पर विशेष कार्यक्रम, वार्ता एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया.

5 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित करके प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी थी.

प्रस्ताव का उद्देश्य अहिंसा के सिद्धांत की सार्वभौमिक प्रासंगिकता को पुष्ट करना था तथा विश्व में शांति, सहिष्णुता, आपसी समझ और अहिंसा को बढ़ावा देना था.

इस दिवस का भारत के लिए विशेष महत्व है क्योंकि इस प्रस्ताव का संयुक्त राष्ट्र के 140 सदस्य राष्ट्रों ने समर्थन किया.

0 comments:

Post a Comment