फिलीस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में अपना झंडा फहराने के पक्ष में समर्थन-(03-OCT-2015) C.A

| Saturday, October 3, 2015
फिलीस्तीन को संयुक्त राष्ट्र में अपना झंडा फहराने के पक्ष में 30 सितंबर 2015 को सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त हुआ. पूर्व में अमरीका और इजराइल के गतिरोध के कारण फिलीस्तीन संयुक्त राष्ट्र के सामने अपना प्रतीक चिह्न झंडा नहीं फहरा सकता था.
संयुक्त राष्ट्र के नेशनल जनरल एसेम्बली में हुए वोट के बाद फिलीस्तीन को इसकी अनुमति मिल गई. एसेम्बली की वोटिग में 119 देशों ने फिलीस्तीन के हक में वोट डाले वहीं आठ देशों ने इसका विरोध किया. 45 ऐसे भी देश थे जिन्होंने वोट करने से भी परहेज किया और इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. इस प्रस्ताव के पक्ष में अरब, र्इरान, अफ्रीका और एशियाई देश थे. वहीं इस प्रस्ताव के विरोध में इजरायल, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने वोट किया.
विदित हो कि फिलीस्तीन 2012 में यूएन से पर्यवेक्षक राज्य के रूप में जुडा था. इस फैसले के बाद फिलीस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास अंतरराष्ट्रीय संम्मेलन में झंडा फहराएंगे.

0 comments:

Post a Comment