इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयान बेल ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की-(01-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 1, 2015
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयान बेल ने 29 अगस्त 2015 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
बेल इंग्लैंड की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. बेल ने 161 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 शतक और 35 अर्द्धशतक की मदद से 5416 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि बेल को विश्वस कप के बाद से इंग्लैंड की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया.
बेल ने इंग्लैंड की ओर से 115 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 22 शतकों की मदद से करीब 43 की औसत के साथ 7569 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से केवल चार बल्लेबाज़ों ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं.

0 comments:

Post a Comment