जै‍व प्रौ‍द्योगिकी संबंधी परियोजनाओं हेतु वैब सक्षम परियोजना प्रबंधन सूचना प्रणाली का शुभारंभ-(01-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 1, 2015
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 31 अगस्त 2015 को जै‍व प्रौ‍द्योगिकी विभाग (डीबीटी) की परियोजनाओं के लिए वैब सक्षम परियोजना प्रबंधन सूचना प्रणाली का प्रारम्भ किया. उन्होंने फरीदाबाद स्थित एनसीआर बॉयोटेक साइंस क्लस्टर में डीबीटी कार्यनीति सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए इस उद्देश्य के लिए मोबाइल एप्प का भी अनावरण किया.
इस सूचना प्रणाली के प्रारंभ होने से नए अन्वेषकों के पंजीकरण, प्रस्तावों की ऑनलाइन प्रस्तुति, परियोजना से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने और परियोजना की ऑनलाइन निगरानी, प्रस्तावों की समीक्षा और अनुदान जारी होने संबंधी घोषणा में सहायता मिलेगी. इसके साथ ही इससे परियोजना प्रस्तावों पर होने वाले कार्य संबंधी विलम्ब से बचा जा सकेगा और आवेदक किसी भी स्थान से अपने प्रस्तावों के बारे में सूचना प्राप्त‍ कर सकेंगे.

0 comments:

Post a Comment