केनरा बैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड ने ईडीएफ नीति को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में लागू किया-(25-SEP-2015) C.A

| Friday, September 25, 2015
केनरा बैंक वेंचर कैपिटल फंड लिमिटेड (सीवीसीएफएल’) ने 21 सितंबर, 2015 को इलेक्ट्रानिक्स विकास कोष (ईडीएफ) नीति को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में लागू किया है.

इलेक्ट्रॉनिक विकास कोष (ईडीएफ) कोष का वह भाग है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी के विकास में कंपनियों के लिए जोखिम पूंजी प्रदान करेगा, इसे डॉटर फण्ड नाम दिया गया है.  

ईडीएफ को लागू करने के लिए एजेंसी के रूप में सीवीसीएफएल की नियुक्ति के साथ ही ईडीएफ ने काम करना शुरू कर दिया है और सीड फंड, एंजेल फंड और डॉटर फंड में भागी दारी के लिए प्रार्थना पत्र स्वीकार करना शुरू कर देंगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स विकास कोष (ईडीएफ) नीति की मुख्य विशेषताएं

• ईडीएफ बीज फंड, एंजेल फंड और वेंचर फंड में अल्पसंख्यक भागीदारी करेगा. 
• यह अपनी भागीदारी के लिए पेशेवर प्रबंधन निजी/ सार्वजनिक धन से अनुरोध स्वीकार करेगा. 

• एक कोष में ईडीएफ भागीदारी शामिल निधि और जोखिम की प्रकृति के आधार पर भिन्न हो सकते हैं.
• यह भारतीय और विदेशी धन का समर्थन करेगा, जो भारत में पंजीकृत, सेबी और इस संबंध में अन्य नियमों का पालन करेगा. 

ईडीएफ नीति के लाभार्थी
कोई भी डॉटर फण्ड, जो भारत में पंजीकृत है और प्रासंगिक नियम और कानूनों व वेंचर फंड पर सेबी के नियमों का पालन करता है, ऐसे फण्ड ईडीएफ से समर्थन के लिए पात्र होंगे.

0 comments:

Post a Comment