अजय जयराम ने विक्टर कोरिया ओपन में रजत पदक जीता-(22-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 22, 2015
भारत के अजय जयराम ने 20 सितम्बर 2015 को विक्टर कोरिया ओपन 2015 के बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में रजत पदक विजेता रहे.
सियोल के फाइनल मैच में वह चीन के खिलाड़ी चेंग लांग से 14-21 , 12-21 से हार गए. इसके साथ ही अजय जयराम कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं.
इस वर्ष यह चीनी खिलाड़ी चेंग लांग की की छठी ट्राफी और कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरा खिताब है इससे पूर्व उन्होंने यह ख़िताब वर्ष 2014 में जीता था.  अजय जयराम वर्तमान में विश्व में 32वें स्थान पर हैं.
वर्ल्ड सुपरसीरिज के बारे में 
• बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपरसीरिज प्रतियोगिता वर्ष 2007 से प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. 
• मेटलाइफ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपरसीरिज के अनतर्गत 12 बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को शमिल किया जाता है . यह प्रतियोगिता विश्व के 12 अलग अलग स्थानों में आयोजित की जाएंगी. जिनमे से 8 एशिया, 3 यूरोप और एक ओशियाना क्षेत्र में आयोजित की जाएगी.
• इस प्रतियोगिता का उद्देश्य 'बेस्ट ऑफ़ बेस्ट' खिलाडियों के मध्य विजेता का चयन करना है.
• इस प्रतियोगिता के अंतर्गत शीर्ष 32 रैंक प्राप्त खिलाडियों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है. 
• सुपरसीरिज का फाइनल दुबई में 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2015 के मध्य किया जाएगा.
वर्ष 2015 की वर्ल्ड सुपरसीरिज अब तक निम्न स्थानों पर आयोजित हो चुकी है 
 
 • योनेक्स आल इंग्लैंड ओपन बेडमिंटन चैम्पियनशिप
 • योनेक्स सनराइज इण्डिया ओपन 
 • मेबैंक मलेसिया ओपन 
 • ओयू सिंगापुर ओपन
 • द स्टार आस्ट्रेलियन बेडमिंटन ओपन सिडनी
 • बीसीए इंडोनेशिया ओपन  
 • योनेक्स ओपन जापान
 • विक्टर कोरिया ओपन

 वर्ष 2015 की वर्ल्ड सुपरसीरिज निम्न स्थानों पर प्रतियोगिता आयोजित होनी है 

 • योनेक्स डेनमार्क ओपन 
 • योनेक्स इन्टरनेशनऑक्स फ़्रांस बेडमिंटन
 • चाइना ओपन फ्यूजोहु
 • योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन 
 • दुबई बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सरप्राइज फाइनल

0 comments:

Post a Comment