भारत ने एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप में सात पदक जीते-(30-SEP-2015) C.A

| Wednesday, September 30, 2015
भारत ने 28 सितम्बर 2015 को चीन के बीजिंग में आयोजित 16वें एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीते. इन पदकों में पाँच रजत और दो कांस्य पदक शामिल है.
इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से पुरुषों की फोर्स टीम में कपिल शर्मा, जसविंदर सिंह, राजेश वर्मा और मोहम्मद अजाद शामिल थे. इस टीम ने छह मिनट 3.25 सेकेंड समय के साथ रजत जीता. इसके अतिरिक्त दत्तू बब्बन भोकानाल ने पुरुषों की स्कल्स स्पर्धा में सात मिनट 18 सेकेंड समय के साथ रजत जीता, पुरुष एट्स टीम में शामिल देवेंद्र सिंह, नवीन कुमार भौरिया, सच्चा सिह तोमर, गुरदिर सिंह, कपिल शर्मा, जसविंदर सिंह, राजेश वर्मा और मोहम्मद आजाद ने भी रजत जीता.
 इसके अलावा विक्रम सिंह और शोकेंद्र तोमर (पुरुषों की लाइट वेट डबल्स स्कल्स) तथा रूपेंद्र सिंह और सोनी लक्ष्मी नरेन (पुरुष डबल स्कल्स) ने भी रजत जीता. 
 देवेंद्र सिंह और नवीन कुमार ने पुरुषों की पेयर्स स्पर्धा में कांस्य जीता जबकि दुष्यंत ने पुरुषों की लाइटवेट सिंगल स्कल्स में तीसरा स्थान हासिल किया.

0 comments:

Post a Comment