गुड़गांव को स्मार्ट सिटी बनाएगी हरियाणा सरकार-(26-SEP-2015) C.A

| Saturday, September 26, 2015
22 सितंबर 2015 को हरियाणा सरकार ने अपने संसाधनों के बूते गुड़गांव को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा की. स्मार्ट सिटी बनाने में केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन और तकनीकी सहायता के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा.
इस योजना के लिए पहले चरण में राज्य सरकार 500 करोड़ रुपयों का बंदोबस्त करेगी, यह धनराशि 5 वर्षों में खर्च की जानी है.
गौर करने की बात है कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किए जाने वाले केंद्र की स्मार्ट शहरों की सूची में गुड़गांव को शामिल नहीं किया गया था. मिशन के तहत चयन के पैमानों के आधार पर हरियाणा ने अपने दो शहरों, करनाल और फरीदाबाद को खुद नामित किया.

0 comments:

Post a Comment