अभिनव बिंद्रा ने 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता-(29-SEP-2015) C.A

| Tuesday, September 29, 2015
भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नई दिल्ली में आयोजित 8वें एशियन एयरगन चैंपियनशिप में पुरुषों के 10मी एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया.
भारत के लिए स्वर्ण ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 208.3 अंक के साथ स्वर्ण जीता. कजाखस्तान के युरिय युर्कोव (206.6)  ने रजत और दक्षिण कोरिया के जैचुल यु (185.3) ने कांस्य पदक जीता.
इसके अलावा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने 164.5 अंक और चैन सिंह ने 122.5 अंक हासिल किये. इसके बदौलत भारतीय शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में टीम का स्वर्ण पदक हासिल किया. दक्षिण कोरिया ने रजत और सऊदी अरब ने कांस्य पदक जीता.
दूसरी ओर, 15 वर्षीय सत्यजीत खंडोल ने 10मी यूथ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. सत्यजीत खंडोल के लिए ये पहला विश्व स्तरीय टूर्नामेंट था.
बिंद्रा, नारंग और सिंह वर्ष 2016 के रिओ ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. गौरतलब है कि भारत में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पहली बार निशानेबाजी की कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई.

0 comments:

Post a Comment